एसएल कश्यप।
सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार के गांव फतेहपुर जट्ट में नाश्ता बनाते समय गैस पाइप लीक होने से लगी आग में एक किशोरी सहित परिवार के 4 लोग झुलस गए। कोतवाली सदर बाजार के फतेहपुर जट में पवन सिंह का परिवार रह रहा है। पवन सिंह के मुताबिक सुबह नाश्ता बनाने के लिए जब घर की महिला ने रसोई घर में जाकर जलाई तो पहले से ही लीक गैस पाइप के कारण रसोई के साथ-साथ घर के कुछ हिस्से में भी आग भभक गई। इसकी चपेट में आकर उसके दो पुत्र 35 वर्षीय प्रवीण, 19 वर्षीय सनी, परिवार की भगवती 55 पत्नी राजवीर, प्रदीप की 15 वर्षीय पुत्री निक्की झुलस गए। परिजनों की चीख पुकार सुनकर घर के लोग रसोई घर की तरफ दौड़े। झुलसी हालत में चारों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।