सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। 11 जनवरी को असम राज्य के गुवाहाटी शहर में तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जनपद के चार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता के प्रशिक्षक लाल धर्मेंद्र प्रताप होंगे। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव डा. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों का चयन कर प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाता है। उन्होंने चयनीत खिलाड़ी अंकुश पुंडीर, विजय कश्यप, प्रिंस कुमार, कार्तिक कुमार व प्रशिक्षक लाल धर्मेंद्र प्रताप का स्वागत करते हुए बधाई दी।