सिटीवेब एसएल कश्यप।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल सहारनपुर के चारों खिलाड़ी होम टाउन पर होने वाले मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। आकिब खान से लेकर कुनाल त्यागी, मौहम्मद नदीम और सक्षम शर्मा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर अकरम सैफी को देते हैं। इन खिलाड़ियों का कहना है कि उनकी कामयाबी में अकरम सैफी का अहम योगदान है।
उत्तर प्रदेश अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज और पिछले दिनों इंडिया की अंडर-19 में शामिल रहे आकिब खान का कहना है कि मैं आज जो भी कुछ हंू वो अकरम सैफी की बदौलत हूं। आकिब खान का कहना था कि मैं तो बेहद गरीब परिवार से सम्बंध रखता हूं। अकरम सैफी ने ही मेरी प्रतिभा को तराशने में मदद की। खेलने के लिए स्पाॅइक दिलवाये। अच्छी कोचिंग दिलायी। मेरे लिये तो अकरम सैफी मां-बाप से भी बढकर हैं। सहारनपुर के मैदान पर होने को लेकर आकिब खान बेहद उत्साहित नजर आये।
यूपी की टीम के सदस्य और खटौली गांव निवासी कुनाल त्यागी का कहना था कि मेरे लिये गौरव की बात है कि सहारनपुर के क्रिकेट ग्रांउड पर मुझे मैच खेलने का अवसर मिल रहा है। कुनाल त्यागी ने अपनी सफलता का श्रेय एसडीसीए के डायरेक्टर अकरम सैफी को देते हुए बताया कि मेरे पिता मजदूर हैं। गरीब परिवार से होने के बावजूद अकरम सैफी ने मेरी मदद की। मुझे अच्छी कोचिंग दिलायी और हर तरह से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। इन दोनों के अलावा मौहम्मद नदीम और सक्षम शर्मा भी अपनी उपलब्धि का श्रेय अकरम सैफी को देते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का कहना था कि यह बड़ी बात है कि सहारनपुर में क्रिकेट का इतना अच्छा ग्राउंड तैयार हो गया है। पहले तो केवल डा. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में ही खेलने का अवसर मिलता था।