-तीन को हल्की तथा एक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। रोडवेज बस व बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर लगने से कार सवार चार लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत गंभीर होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पंहुची पुलिस ने कब्जे में ले लिया, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया।
थाना क्षेत्र के गांव ठसका निवासी रंजीत सिंह पुत्र अमीसिंह बिजली ठेकेदारी का काम करते है। रविवार की सुबह पड रही धुंध में नगर के देवबंद रोड पर ग्राम ठसका निवासी रंजीत सिंह पुत्र अमीसिंह की बोलेरो में कुछ मजदूरों को लेकर नानौता की और से चीनी मिल की और जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही उनकी बोलेरो गाडी ब्लाॅक कार्यालय से करीब 100 मीटर पहले पंहुची तो अचानक बराबर से आ रहे एक ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही रोडवेज बस से जा टकराईं। जिसमें बोलेरो का बाईं और का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बैठे चालक रंजीत सिंह, सत्तार, रामपाल आदि चोट लगने से घायल हो गए। जबकि गंभीर रूप से घायल सत्तार को शामली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर थाना पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर पीडित पक्ष की ओर से कारवाई शुरू कर दी है।