-नामांकित सदस्यों के सामने नहीं भरा किसी ने पर्चा
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता।नानौता ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चार सदस्यों को दूसरे किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन नहीं भरने के चलते निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उक्त जानकारी आर ओ एसपी सक्सेना द्वारा की गई।
नानौता ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम ठसका, ओलरा व खुडाना में ग्राम पंचायत सदस्य की मृत्यु हो जाने पर पद रिक्त हो गए थे। जिसके चलते 23 जनवरी को ब्लॉक परिसर में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों के उप चुनाव हेतु नामांकन किए गए थे। जिसमें ग्राम ठसका से सुमन पत्नी सुंदर ग्राम औलरा से आशा पत्नी सुरेंद्र शिमला पत्नी कंटू तथा ग्राम खुडाना से अनुज पुत्र लच्छी द्वारा नामांकन पत्र भरे गए थे। वही किसी अन्य उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र जमा नहीं करने के चलते सोमवार को ग्राम खुडाना से अनुज कुमार पुत्र लच्छी राम, ग्राम ओलरा से आशा पत्नी सुरेंद्र, शिमला पत्नी कंटू राम तथा ग्राम ठसका से सुमन पत्नी सुन्दर को निर्विरोध ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया। उक्त जानकारी आरओ एसपी सक्सेना द्वारा दी गई।