सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। रामकृष्ण मेहता इण्टर कालेज गंगोह की 4 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुब्बारे तथा शान्ति और सोहृर्द के प्रतीक कबूतर छोडकर किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘खेलो इण्डिया’ कार्यक्रम के अंतर्गत रामकृष्ण मेहता इण्टर कालेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 21 से 24 जनवरी तक चलेगी। प्रथम दिन सम्मानित अतिथियों कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह,निरीक्षक मदनपाल सिंह, लवरिष्ठ समाज लसेवी सूफी जहीर अख्तर,मेजर अशोक कुमार मित्तल, रामकृष्ण मेहता इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य बलबीर सिंह सैनी,हिन्दू राष्ट्रीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार व पूर्व प्रधानाचार्य अनिल कुमार मित्तल,वरिष्ठ पत्रकार रमेशचन्द गर्ग (थापा जी), राजेशवर शर्मा,सुहैल खान,खलील अहमद,इंतजार शाह,प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शुभारम्भ माँ सरस्वती की वन्दना व ध्वजारोहण के साथ हुआ। छात्रा दृष्टि ने सरस्वती वन्दना तथा ाला,आरजू,मुज्जमिल,उवेश व विधि ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। वतन सैनी के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने शानदार मार्च पास्ट प्रदर्शन किया। ध्वजवाहक अनमोल अरोरा व प्राची सैनी रहे। सभी अतिथियों ने खेलो की परम्परा के अनुसार मशाल जवलित कर मेहन्दी हसन के नेतृत्व में धावको की रिले दौड के माध्यम से पूरे मैदान में घुमाकर यथास्थान स्थापित की।