गंगोह। गंगोह पुलिस ने कच्ची शराब कि अवैध भट्टी पर छापा मारकर एक युवक को किया गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस को देखकर दो महिलाओं सहित चार लोग फरार होने में कामयाब हो गये। मुखबिर की सूचना पर गंगोह पुलिस ने बिसनोट के जंगल में छापामारी की। मौके पर इलेक्ट्रॉनिक भट्टी पर कच्ची शराब बनाई जा रही थी। पुलिस ने बरामद 2 हजार लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया। छापामारी के दौरान 200 लीटर कच्ची शराब, 10 किलो यूरिया, शराब बनाने के उपकरण सहित सतनाम नाम के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो महिलाओं सहित चार लोग फरार होने में कामयाब हो गये। इस बारे में क्षेत्राधिकारी अजय कुमार शर्मा ने कहा कि क्षेत्र मे किसी भी प्रकार का अवैध व नशे का कारोबार नही होने दिया जाएगा।