राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। भारतीय वायु सेना की 87वीं वर्षगांठ पर वायु सेना स्टेशन सरसावा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मंगलवार को वायु सेना स्टेशन सरसावा में वायु सेना स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। एयर कमोडोर अजय शुक्ला, वायु सेना स्टेशन सरसावा एवं सभी वायु सेनिकों द्वारा शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। श्रद्धाजंली के उपरांत वायु सेनिकांे ने राष्ट्र की सेवा में पुनः समर्पित रहने की शपथ ली। स्टेशन के सभी वायु सेनिकों की उपस्थिति में भारत के महामहिम राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, रक्षामंत्री, वायु सेना अध्यक्ष और पश्चिम वायु कमान प्रमुख के संदेश भी पढे़ गये। इस अवसर पर एयर कमोडोर अजय शुक्ला ने सभी वायु सेनिकों को शुभ कामनाएं दी। वायु सेना में चुनौतियों का पूरी हिम्मत के साथ सामना करने के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया।