सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित शंकर नगर निवासी सोमपाल ने एक पूर्व मंत्री पर गैस एजेंसी हड़पने का आरोप लगाया है। एसएसपी कार्यालय पहुंचे शंकर ने बताया कि बसपा कार्यकाल में एक दर्जा प्राप्त मंत्री ने दबाव बनाकर गैस एजेंसी का मालिकाना हक अपने पक्ष में कर लिया था। इस एजेंसी पर उसका हक था। उसके पास पात्रता के पूरे कागजात हैं। सोमपाल का आरोप है कि जांच की कार्रवाई उसके खिलाफ हुई है। एसएसपी दिनेश कुमार पी से कार्रवाई की मांग की है।