सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व बसपा नेता पर एक व्यक्ति ने फर्जी कागजात के आधार पर गैस एजेंसी हथियाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने डीआईजी से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
एक व्यक्ति ने डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल को प्रार्थना पत्र देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व हाल ही में बसपा में शामिल हुए एक नेता पर वर्ष 2000 में फर्जी तरीके से गैस एजेंसी हथियाने का आरोप लगाया है। पीड़ित सोमपाल का कहना है कि 30 जून वर्ष 2000 को एक दैनिक न्यूज पेपर में इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन ने गैस एजेंसी का विज्ञापन प्रकाशित किया था। आरोप लगाया कि धोखाधड़ी कर फर्जी एवं कूटनीतिक दस्तावेजों के माध्यम से इंडियन आॅयल काॅरपोरेश को गुमराह कर गैस एजेंसी हथिया ली। जबकि इस गैस एजेंसी के लिए वे हकदार थे। उन्होंने डीआईजी से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल से मिलने के बाद लौटे सोमपाल ने बताया कि उन्हें निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।