सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर अजय शर्मा ने कहा कि यदि खिलाड़ी का बेस मजबूत है तो उसे भारतीय क्रिकेट टीम में आने से कोई नहीं रोक सकता। ज्ञान कलश क्रिकेट एकेडमी में तीन दिवसीय विजय मर्चेंट ट्राॅफी के उद्घाटन मौके पर पहुंचे पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अजय शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सहारनपुर से उनका पुराना नाता है। स्कूल टाईम में वह सहारनपुर में होने वाले सुधीर त्यागी मैमोरियल आॅल इंडिया क्रिकेट ट्राफी के तहत बहुत मैच खेले हैं। उनका मानना है कि यदि खिलाड़ी का बेस मजबूत होना चाहिए। खिलाड़ी का बेसिक मजबूत है तो उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बहुत कम समय में अच्छा क्रिकेट एकेडमी तैयार किया गया है। खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था भी बहुत अच्छी है। उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों का भविष्य भी उज्जवल है। उन्होंने कहा कि भारत में इतने टेलेंटिड खिलाड़ी मौजूद हैं कि इसमें तीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाई जा सकती है।