सहारनपुर। गंगोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्धकी शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सहारनपुर पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्धकी ने कहा कि गंगोह विधानसभा के उपचुनाव पर कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ अपना उम्मीदवार उतारेगी और जीतने के लिए चुनाव लड़ा जाएगा। नसीमुद्दीन सिद्धकी ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह फेल है एक पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय उसके विधायक के द्वारा जिस तरीके से उसके परिजनों की हत्या कराई गई है वह निंदनीय है। जिस तरीके से देश के सर्वोच्च न्यायालय ने उन्नाव रेप कांड को लेकर अपना फैसला सुना है उससे भारत की सरकार और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को डूब कर मर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के हालात बेहद नाजुक दौर से गुजर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी अपने घमंड में लोगों को न्याय दिलाने के बजाय उनका उत्पीड़न कर रही है। इस दौरान बैठक में पूर्व विधायक इमरान मसूद आदि अनेक लोग मौजूद रहे।