एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चै. रूद्रसैन के अनुरोध पर माधव नगर में घर में घुसकर मौत के घाट उतारे गए पत्रकार आशीष धीमान के परिजनों को पांच लाख रूपए का आर्थिक सहायता का ड्राफ्ट भेजा है। गौरतलब है कि विगत 18 अगस्त को नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत माधव नगर में दिनदहाड़े दबंग पडोसियों ने घर में घुसकर पत्रकार आशीष धीमान व उनके छोटे भाई आशुतोष धीमान की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष चै. रूद्रसैन के नेतृत्व में राष्ट्रीय अखिलेश यादव को मिलकर बताया कि पत्रकार आशीष धीमान के परिवार में उनकी विधवा पत्नी, मां, दादी ही बचे हैं। परिवार में कमाने वाला कोई व्यक्ति नहीं बचा है। सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का अनुरोध किया गया। जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चै. रूद्रसैन को पांच लाख रूपये की सहायता राशि का ड्राफ्ट सौंपकर पीड़ित परिवार को देने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण बांदूखेड़ी, सहदेव गुर्जर व सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।