सहारनपुर। सैंटमैरी इंग्लिश पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें साहिबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पारस बिहार स्थित विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के शुभारंभ पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य आधुनिकता की दौड में अपने आसपास वनों का कटान करके बड़ी-बडी इमारतों का निर्माण कर रहा है, परन्तु पौधे लगाने में रूचि नहीं ले रहा है। अगर मानव को जिंदा रहना है, तो उसे आॅक्सीजन की आवश्यकता पड़ेगी, इसलिए हमें पेड़ पौधे अधिक से अधिक अनिवार्य रूप से लगाने चाहिए। इस विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में साहिबा ने प्रथम, निधि ने द्वितीय, अविशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में समरीन फातमा ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं को अपने आंगन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, इससे घर का वातावरण शुद्ध रहेगा। इस अवसर पर प्रमोद, मनीषा पालीवाल, शालू, अलका धीमान, रेणू, रूबिना, शकीना आदि मौजूद रहे।