सहारनपुर। एक महिला के बैंक खाते से शातिर ने 1.80 लाख रकम उड़ा ली। देहरादून रोड स्थित नंद वाटिका निकट कृपाल आश्रम की निवासी अभिलाषा भार्गवी पत्नी सूरजभान के मुताबिक उसका कोर्ट रोड स्थित एसबीआई में खाता है। अभिलाषा का आरोप है कि बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने पर उसे पता चला है कि पिछले 1 साल में उसके बैंक खाते से 1.80 लाख की रकम निकाली गई है। जबकि उसने स्वयं यह रकम नहीं निकाली और रकम निकासी का उसके मोबाइल पर भी कोई मैसेज नहीं मिला है। जिससे उसे बैंक कर्मचारियों पर ही शक है। अभिलाषा ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है।