सहारनपुर। पूर्व विधायक राजीव गुबर के नेतृत्व में घंटाघर चौक पर स्वामी रामतीर्थ केंन्द्र के संचालक सर्वेश्वर नाथ प्रभाकर कि अगुवाई में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ तीर्थ यात्रियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनकी यात्रा मंगलमय होने की कामना की गई। उन्हें गन्तव्य की ओर रवाना किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि सावन के माह में चलने वाले कांवड़िये साक्षात भगवान शिव के प्रतीक है। उनकी आस्था और निष्ठा ही उन्हें मंजिल तक पहुंचाती है। इस दौरान राजेश अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश गोयल, भारत भूषण, अनिल अग्रवाल, विजय गोयल, गौरव अग्रवाल, रितिक, इशान, पवन शर्मा एवं गौरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।