पटना: पड़ोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ से बिहार में अब तक 56 लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ से 38 में से 13 जिलों की 69.41 लाख आबादी प्रभावित हुई है. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को बाढग्रस्त दरभंगा प्रमण्डल के विभिन्न इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. पूर्णिया जिले में हालात बेहद भयानक हैं. यहां पर कई गांव से बाढ़ का पानी निकल चुका है, लेकिन लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. वहीं अभी भी कई इलाके जलमग्न हैं.
13 जिलों में अबतक 56 की मौत
बाढ़ प्रभावित प्रदेश के 13 जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, सुपौल और मधेपुरा में से सबसे अधिक 20 लोग अररिया में, पश्चिमी चंपारण में 9, किशनगंज में 8, सीतामढी से 5, मधेपुरा में 4, पूर्वी चंपारण, दरभंगा एवं मधुबनी में 3-3 और शिवहर में एक व्यक्ति की मौत हुई है.