पिछले सात वर्षो से दिल्ली एनसीआर और पुरे उत्तर भारत में आईटी के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाली आईटी कंपनी FlagBits Technogies ने आज 10 अक्टूबर को अपनी सातवीं वर्षगांठ
बड़ी धूमधाम से मनाई। FlagBits विगत वर्षो से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है. कंपनी अपने प्रोडक्ट सिटीवेब के माध्यम से दिन प्रतिदिन अलग अलग शहरो(ग्रेटर नॉएडा, नॉएडा, फरीदाबाद, दिल्ली, ग़ज़िआबाद, देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, जयपुर, चंडीगढ़, रुद्रपुर, नैनीताल, खटीमा, बुलंदशहर, मथुरा, सहारनपुर व् अन्य ) में अपने वेब पोर्टल्स चला रही है. सिटीवेब का हेल्पलाइन नंबर 8800965151 का प्रयोग करके जनता जानकारिया प्राप्त कर रही है. कंपनी के सीईओ नितिन कुमार शर्मा जी कहना है आने वाले वर्ष में सिटीवेब वेब मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से भारत के १००+ शहरो में अपनी सारी सुविधाएं देना शुरू कर देगी। जिससे जनता को इस डिजिटल युग में बड़ी सुविधाएं मिलेगी। उनका कहना था कि यदि इसी प्रकार जनता का सहयोग मिलता रहा तो वे बहुत जल्द पुरे भारतवर्ष में सिटीवेब की सुचारु रूप से चालू कर देंगे। उन्होंने जनता के अपार सहयोग के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहा की आगे भी इसी प्रकार सिटीवेब को सेवा का अवसर दे और 8800965151 का प्रयोग कर सुविधाओं का लाभ ले. FlagBits Technogies आगे भी इसी प्रकार अपनी आईटी सर्विसेज जनता को देती रहेगी।