सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर पुलिस व प्रशासन द्वारा जगह-जगह बैठकें व मीडिया द्वारा लोगों द्वारा शांति व्यवस्था बनाये जाने की अपील की जा रही है। लोगों से अफवाहों से बचने और ध्यान न देने की अपील की जा रही है। किसी भी समय उच्चतम न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया जा सकता है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी स्थिति से निपटने को तैयारियां चल रही हैं। अयोध्या फैसले को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और इसी के चलते किसी भी आपात स्थिति से निपटने को पुलिस खुद को पूरी तरह से मुस्तैद कर रही है। इसी को लेकर सहारनपुर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया।