सहारनपुर।
इटावा के मेडिकल कॉलेज की में रैंगिग के बाद अंबाला रोड स्थित शेख-उल-हिन्द मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी रैंगिग का मामला सामने आया है। सीनियर छात्र मंगलवार रात प्रथम वर्ष के छात्रों के हास्टल में पहुंचे और दरवाजा खुलवाकर रैगिंग की।
आरोप है कि छात्रों से गाने सुने और डांस भी कराया गया। हालांकि कॉलेज प्रशासन को इसका पता चला तो खलबली मच गई। सीनियर डॉक्टरों ने दो आरोपियों को पकड़ भी लिया, जबकि दो भाग निकले। कॉलेज के प्रिंसिपल ने जांच कमेटी का गठन कर दोषी छात्रों को चिन्हित करने का आदेश दिए हैं। वहीं देर रात कालेज में रैंगिग के आरोप में पांच छात्रों को निष्कासित कर दिया है। वे अब हास्टल में नहीं रह सकेंगे और न क्लास में बैठ सकेंगे। देर की गई कार्रवाई के बारे में कोई भी कालेज पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में यूपी नीट परीक्षा पास करने के बाद कॉलेज को इस वर्ष सौ छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस कराने का बैच मिला है। नए बेच के छात्र-छात्राओं ने एक अगस्त को अधिकारिक तौर पर मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए आ गए। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को अलग-अलग हॉस्टल आवंटित किए गए हैं। मंगलवार की देर रात बॉयज हॉस्टल में वर्ष 2019 के फ्रेशर बैच के छात्र रात्रि में सो रहे थे, तभी वर्ष 2018 बैच के कुछ छात्र नए बैच के छात्रों के हॉस्टल में जबरदस्ती घुस गए। आरोप है कि वर्ष 2018 बैच के एमबीबीएस के छात्रों ने फ्रेशर बेंच के छात्रों के साथ रैगिंग करते हुए उनसे नाच-गाना इत्यादि करवाया। हॉस्टल में चल रही रैगिंग की खबर कॉलेज प्रशासन को लगी तो कॉलेज में हड़कंप मच गया।