सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक सवार पांच मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लूटे गये मोबाइल बरामद किये हैं। जबकि अन्य आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं।
बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय मुकेश चन्द मिश्रा सदर बाजार कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पकड़े गए लूटेरों की जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी दिनेश कुमार पी व एसपी सिटी विनित भटनागर के आदेशानुसार सदर बाजार कोतवाली पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज पार्श्वनाथ प्लाजा के निकट तीन बाइक सवार युवकों को रोककर पूछताछ की गई तो वह सकपका गये। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं और विगत 25 फरवरी को उनके द्वारा सदर बाजार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोबाइल की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका मुकदमा सन्नी पुत्र रविन्द्र निवासी नवीन नगर द्वारा पंजीकृत कराया गया था।
पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम शाहरूख पुत्र रियासत निवासी डेरा इलाहीपुरा, सुरेश पुत्र पुरूषोत्तम लाल निवासी पेपर मिल रोड विनय विहार, चांद पुत्र चंदू निवासी डेरा इलाहीपुरा, इमरान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम पिंजौरा, गौरव पुत्र बाबूराम, निवासी ग्राम पिंजौरा बताते हुए कहा कि वह लोग सुनसान रास्ते पर चलने वाले अकेले व्यक्ति से मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकडेÞ गए आरोपियों की निशानदेही पर एक लूट के चार मोबाइल बरामद किये हैं। लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र उज्जवल, असगर अली, लोकेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल परवेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार शामिल रहे।