• Home
  • >
  • नानौता ब्लाॅक की पहली सोलर संचालित पानी टंकी बनेगी भनेडा में
  • Label

नानौता ब्लाॅक की पहली सोलर संचालित पानी टंकी बनेगी भनेडा में

CityWeb News
Sunday, 24 November 2019 06:59 PM
Views 799

Share this on your social media network

-एक वर्ष में एक करोड 22 लाख कीमत से तैयार होगी पानी की टंकी
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। नानौता ब्लाॅक के ग्राम भनेडा खेमचंद में ओवरहैड टैंक व पानी की टंकी के लिए निर्माण हेतू शुभ मुहूर्त किया गया। इस बनने वाली टंकी की विशेष बात यह होगी जो सोलर पैनल से संचालित होगी। जो पूरे नानौता ब्लाॅक की पहली ऐसी टंकी बनेगी। पानी टंकी निर्माण की खबर लगते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड गई।
रविवार को ग्राम भनेडा खेमचंद स्थित स्कूल के खेल मैदान में ग्रामीणों को पीने के लिए साफ-स्वच्छ जल उपलब्ध कराएं जाने हेतू जलनिगम सहारनपुर द्वारा एक बडी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका शुभ मुहूर्त डीसीडीएफ चैयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर, ग्राम प्रधान सुदेश राणा, ग्राम पंचायत जल समीति के अध्यक्ष वीरेन्द्र पुंडीर व धमवीर सिंह द्वारा भूमि पूजन व गढ्ढा खोदकर किया गया। टंकी निर्माण कार्य शुरू होने पर पूरे गावं में खुशी की लहर दौड गई। इस दौरान ग्रामीण ओमपाल मुखिया, विनोद कुमार, रविन्द्र गहलोत, लेखराज सिंह, नेपाल शर्मा, बलराम राणा, जगदीश, कंवरपाल, अजबसिंह, गोपाल, किरणपाल, पाल्लाराम, आभेराम, हरिओम राण, कुलदीप, सतपाल राणा, मुन्नाराम आदि उपस्थित रहे।
प्रदुषित पानी पीने को मजबूर थे ग्रामीण -
गांव भनेडा खेमचंद से होकर गुजरने वाली कृष्णा नदी में कुछ समय पूर्व तक आने वाले आसपास की फैक्ट्रियों के प्रदुषित जल के चलते पूरे गांव का पानी खराब हो चुका था। जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा काफी आंदोलन भी चलाएं गए थे। पूरे गांव में हैडपंप से निकलने वाले पानी की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि पानी पीने के चलते ग्रामीण कैंसर, चर्मरोग, आदि बीमारियों के शिकार बन चुके थे। जिसके बाद वर्ष 2015 में नानौता चीनी मिल के सहयोग से गांव में पानी के टैंक बोरिंग कराकर रखवाएं गए थे। लेकिन उसका फायदा पूरे गांव को न मिलकर कुछ ही ग्रामीणों को मिल पा रहा था।
क्या बोले जलनिगम अभियंता -
जलनिगम सहारनपुर के अभियंता अभय चैहान ने बताया कि भनेडा खेमचंद में यह टंकी 90 हजार लीटर पानी क्षमता की तैयार की जाएगी। जिसको करीब एक वर्ष में एक करोड 22 लाख रूपए से बनाई जाएगी। इस बनने वाली टंकी की विशेष बात यह है कि यह सोनल पैनल द्वारा संचालित की जाएगी। जो नानौता ब्लाॅक की सोलर पैनल से संचालित होने वाली टंकी होगी। पूरे गांव में टंकी के पाइप बिछाकर घर-घर तक पानी पंहुचाया जाएगा।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web