एसएल कश्यप।
सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित एक होटल में दो युवकों ने पहले जमकर शराब की और बाद में बिल के पैसे मांगने पर बारमैन और वेटर पर फायर झोंक दिया। दिल्ली रोड पर एक होटल बार में टिहरी गढ़वाल के टांडा का निवासी चंद्रप्रकाश बारमैन के रूप में कार्यरत है। चंद्रप्रकाश के मुताबिक सोमवार की रात वह ड्यूटी पर था। बार के टेबल नंबर चार पर दो युवकों ने शराब मंगाई। वेटर जगपाल ने 4 पेग ला कर दे दिए। कुछ समय बाद जब वेटर ने दोनों के सामने बिल रखा तो चंद्रपाल का आरोप है कि दोनों युवकों में से एक ने अचानक पिस्टल निकालकर टेबल पर रख दिया। जिससे वेटर घबरा गया और उसके पास आकर पूरी बात बताई। जब वह वेटर के साथ युवकों के पास जाने लगा तो अचानक वही दोनों उठकर काउंटर पर आ गए और बिल के पैसे मांगने पर उन दोनों पर फायर झोंक दिया। जिस में वह गोली लगने से बाल-बाल बचे। इसके बाद दोनों युवक भाग निकले। तत्काल कोतवाली सदर बाजार पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि बारमैन चंद्र प्रकाश की ओर से जानलेवा हमले की रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई गई। बाद में दोनों आरोपी युवकों को पकड़ लिया गया। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।