सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। देवबंद में शाॅर्ट सर्किट के कारण एक फूस के छप्पर में आग लग गई। आग लगने से हुई दुर्घटना से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि आग लगने से दो छोटे बच्चों सहित चार लोग झुलस गये।
देवबंद के गांव बास्तम सुल्तानपुर मे एक परिवार में दिन निकलते ही उस समय कोहराम मच गया जब फूस के छप्पर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर गांव वालों की भीड इकट्ठा हो गई ओर ग्रामीणों ने बामुश्किल से आग बुझाई लेकिन तब तक 7 साल की एक बच्ची की जल कर मौत हो गई। जबकि दो बच्चें व दो महिलाओ सहित 4 गम्भीर झुलस गई बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची की मां अपने बच्चों के साथ अपने मायके आई हुई थी। घायल कमलेश ने बताया की छप्पर डालकर रहते थे और 4 साल हो गए तो मैं वहां रहते रहते लाइट के तार थे वह शॉट होकर आग लग गई लाइट आ रही थी तीन घायल हो गए एक मर गई एक बच्ची मर गई।