सिटीवेब/अनुप धीमान।
सहारनपुर। देहरादून रोड स्थित इंडस्ट्रीज एरिया में आरव एक्सपोर्ट्स नामक फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। थोड़ी देर बाद ही आग ने पूरी फैक्ट्री को कब्जे में ले लिया। आग की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। घटना के बारे में मुख्य अग्नि शमन अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि आग की सूचना सुबह करीब 11 बजे दी गई। सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियों द्वारा पानी डालकर आग को बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में फोम व गद्दे आदि बनाने का काम किया जा रहा था।