• Home
  • >
  • जानिए कैसा है ट्रंप का परमाणु बटन?
  • Label

जानिए कैसा है ट्रंप का परमाणु बटन?

CityWeb News
Friday, 05 January 2018 10:52 AM
Views 1840

Share this on your social media network

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तरी कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के बीच जुबानी जंग चरम पर है. दोनों मुल्क एक दूसरे को परमाणु हथियारों की धमकी दे रहे हैं. ट्रंप ने ट्वीट करके कहा कि मेरे पास कोरिया से ज़्यादा बड़ा कारगर परमाणु हथियार है. जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति आखिर कैसे दुनिया के किसी भी कोने से परमाणु हमला करने में सक्षम है?

परमाणु बटन को लेकर मची घमासान के बीच सवाल उठता है कि आखिर कैसा होता बटन? परमाणु बटन से लैस इस ब्रीफकेस को प्रेसिडेंशियल इमरजेंसी सेशल्स और न्यूक्लियर फुटबॉल जैसे नामों से जाना जाता है.ये अमेरिका सहित परमाणु संपन्न सभी देशों के प्रमुखों के साथ हर वक्त साथ रहता है.

अमेरिका में भी हर दौरे और मीटिंग में राष्ट्रपति के साथ ये न्यूक्लियर फुटबॉल या न्यूक्लियर ब्रीफकेस साथ रहता है. आगे जानिए कि अंदर से कैसी होती है इसकी संरचना?

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web