अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तरी कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के बीच जुबानी जंग चरम पर है. दोनों मुल्क एक दूसरे को परमाणु हथियारों की धमकी दे रहे हैं. ट्रंप ने ट्वीट करके कहा कि मेरे पास कोरिया से ज़्यादा बड़ा कारगर परमाणु हथियार है. जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति आखिर कैसे दुनिया के किसी भी कोने से परमाणु हमला करने में सक्षम है?
परमाणु बटन को लेकर मची घमासान के बीच सवाल उठता है कि आखिर कैसा होता बटन? परमाणु बटन से लैस इस ब्रीफकेस को प्रेसिडेंशियल इमरजेंसी सेशल्स और न्यूक्लियर फुटबॉल जैसे नामों से जाना जाता है.ये अमेरिका सहित परमाणु संपन्न सभी देशों के प्रमुखों के साथ हर वक्त साथ रहता है.
अमेरिका में भी हर दौरे और मीटिंग में राष्ट्रपति के साथ ये न्यूक्लियर फुटबॉल या न्यूक्लियर ब्रीफकेस साथ रहता है. आगे जानिए कि अंदर से कैसी होती है इसकी संरचना?