-रामपुर मनिहारान में आग से पीड़ित परिवार को बांटी खादय सामग्री व कम्बल
सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। सामाजिक संगठन नव जनसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने गैस सिलेंडर में लगी आग से पीड़ित परिवार की खाद्य सामग्री व गरम कम्बल के रूप में मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है।पीड़ित परिवार ने कहा कि देवता बनकर आए संगठन के लोग।
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोहल्ला सराय में गैस सिलेंडर में आग लगने से प्रेम के घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया था।उनके पास खाने पीने से लेकर कपड़े तक कुछ भी नहीं बचा था।जब यह ख़बर सामाजिक संगठन नव जनसेवा चैरिटेबल की अध्यक्षा श्रीमती प्रभा शर्मा को मिली तो उन्होंने संगठन के सदस्यों तरुण रोहिला, तेजपाल, सुनील, संजय सैनी आदि को बुलाया और तत्काल पीड़ित गरीब परिवार के लिए सहायता का निर्णय लिया गया।संगठन के कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा व वरिष्ठ सदस्य नवदीप शर्मा आटा, चावल, दाल, चीनी आदि खाद्य सामग्री व गरम कम्बल आदि लेकर पीड़ित परिवार के पास पहुंचे और उनको सारा सामान सौंप कर भविष्य में भी मदद करने का आश्वासन दिया।
संगठन की अध्यक्षा श्रीमती प्रभा शर्मा ने कहा कि संगठन हमेशा ऐसे लोगों के सुख दुख में साथ है। कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही ईश्वर को पसंद है।वरिष्ठ सदस्य नवदीप शर्मा ने कहा कि ऐसे दुखद समय में संगठन हर समय सेवा के लिए तेयार है। मौके पर पहुंचे वार्ड सभासद राजेश मेनवाल, पूर्व सभासद अहसान मलिक व भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष सुंदरलाल ने नव जन सेवा चैरिटेबल संगठन के लोगों की जमकर तारीफ की।पीड़ित परिवार ने कहा कि उनका सब कुछ जल गया है ऐसे में इस संगठन के लोग देवता की तरह मदद करने आए हैं।