सुरेंद्र अरोड़ा।
अंबेहटा। नगर व ग्रामीण क्षेत्र मे जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर में जहां जन्माष्टमी के त्यौहार पर मंदिरों में सजावट व सुंदर झांकियां सजाई गई वही कस्बे मे विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में छात्र छात्राओं ने जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये द्यआज को नगर मे शिक्षण संस्थान डिवाईन लाईट ऐकेडमी मे जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य राज किरण खन्ना ने श्री कृष्णा के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अखिलेश जैन ने श्री कृष्ण के जन्म दिवस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालकर छात्र छात्राओं को जन्माष्टमी पर्व का महत्व समझाया। इस मौके पर अनवर शफीक ,शादाब शफीक, दानिश शफीक,अर्शी शफीक प्रदुमन जैन आदि मौजूद रहे। नगर के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज मे जन्माष्टमी का पर्व श्री कृष्णा के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मधुसूदन ने बताया कि श्री कृष्ण जी का जन्म द्वार युग में भाद्रपद अष्टमी को वासुदेव देवकी की भंयकर आँधी की रात में हुआ था। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य ब्रहम सिंह पवार ने किया। ार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्णा के रूप धारण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर रविंद्र राठौर, जय कुमार, राजकुमार, सन्नी कुमार, कपिल कुमार, प्रशांत कुमार, कमल ,गौरव ,अनुज कुमार, रिया अंकुर राठी ,शिवानी शर्मा व मंजू आदि मौजूद रहे द्यइस अलावा गांव ढायकी,बलालखेडी, गांव रामसहवाला गांव कैंडल हबीबपुर अंबेहटा दरियापुर गांव देवपुरा गांव खेड़ा बागान रणदेवा नल्हेडा गांव मंदिरों को सजाकर जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके अलावा दौलतपुर चारपचिड़ी में जन्माष्टमी के त्यौहार पर शोभा यात्रा शोभायात्रा निकाली गई।