सुरेंद्र अरोड़ा।
अम्बेहटा। रामलीला मचन व दशहरा महोत्सव को लेकर को लेकर रामलीला कमटी का गठन किया गया। हनुमान ध्वज यात्रा निकालकर रामलीला भवन पर किया ध्वजारोहण किया गया। कस्बे के इस्लामनगर रोड स्थित मन्दिर श्री रामचंद्र जी महाराज मंदिर में राम समिति का गठन किया गया।जिसमें रामलीला समिति का संरक्षण अरूण जैन, प्रधान सुरेश चन्द्र छलेरिया, उपप्रधान इसम सिंह कश्यप, कोषाध्यक्ष सुभाष कश्यप, मत्री श्रवण पांचाल, महामंत्री सुरेन्द्र कुमार, सदस्य सचिन धीमान, रोकेमश कश्यप, कवरपाल सिंह कश्यप, को बनाया गया। पूजा-अर्चना के बाद ध्वज शोभायात्रा निकाली गई जो मुख्य बाजारों से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। रामलीला मैदान में पंडित अनंती द्वारा ध्वज पूजन के बाद विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण कर ध्वजारोहण करवाया। इस दौरान सदीप कश्यप, राकेश शर्मा, सुरेन्द्र धीमान,महावीर कश्यप,बिजेन्द्र कश्यप, महावीर गुप्ता, घनश्याम वर्मा आदि मौजूद रहे।