एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नार्दन रेलवे मैन्सू यूनियन कर्मचारियों ने केंद्र सरकार पर मजदूर विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया। ब्रांच सेकेट्री परमजीत सिंह, अवतार सिंह व फूल सिंह की अगुवाई में रेल उपक्रम को निजी हाथो में जाने से बचाने के लिए गेट मिटिंग का आयोजन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि रेल उपक्रम को प्राईवेटाइज किये जाने के उद््देश्य से केंद्र सरकार रेलवे स्टाॅफ को बांटने की कोशिश कर रही है। सरकार की मंशा है कि छोटी इकाईयों में जब रेल बट जाएगी तो प्राईवेटाइजेशन करना आसान हो जाएगा। इस दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली, ग्रेट बी स्टेटस, 10 प्रतिशत सीधी भर्ती कम करके एलडीसीई के तहत अवसर, लारजेस में स्टाॅफ के बच्चों को नौकरी के उचित अवसर सहित अनेक मांगे उठायी। प्रदर्शनकारियों में दुष्यंत कुमार, राकेश शर्मा, महेंद्र, अनिल आदि मौजूद रहे।