एसएल कश्यप।
सहारनपुर। एक कलयुगी पिता का कारनामा सामने आया है। पिता ने बेटी के बलात्कारी पर कार्रवाई कराने के बजाए उससे 50 हजार रुपये लेकर ऐंठ लिये। शुक्रवार को पीड़िता एसएसपी दिनेश कुमार से मिली और अपनी व्यथा सुनाई। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय पीड़िता के मुताबिक 30 अप्रैल को गांव के ही एक युवक ने बहाने से बाग में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। उसने घर लौटकर पिता को बताया तो उसके पिता ने आरोपी से 50 हजार रुपये लेकर गांव के ही दूसरे युवक के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। किशोरी का आरोप है कि इसके बाद दरोगा ने भी उसके पिता और आरोपी से मिलीभगत कर जबरन कोर्ट में उसके गलत बयान दर्ज करा दिए। इसके बाद आरोपी उसे जबरन अपने साथ रामपुर मनिहारान में एक रिश्तेदारी में ले गया। जहां से वो किसी तरह भाग आई, लेकिन उसी दिन आरोपी ने उसे कोर्ट रोड से पकड़ लिया और फिर अपनी रिश्तेदारी में ले जाकर रखा। पीड़िता का कहना है कि वो किसी तरह उसके चंगुल से निकलकर आई।