सिटीवेब न्यूज
सहारनपुर। बाप व बेटी के गलत धंधों की वजह से रिश्ता कलंकित हो रहा है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरिक्षक सत्यवीर सिंह अत्री ने बताया कि गांव शेखपुरा में काफी दिनों से गोकशी की सूचना मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर एक घर पर छापा मारकर गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने मौके से मुकीम व उसकी पुत्री को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दोनो आरोपियों को न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।