राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर थाना फतेहपुर क्षेत्र स्थित वृद्धाश्रम में थाना प्रभारी फतेहपुर अमित शर्मा के कथन से प्रभावित होकर कई वृद्धजनों के परिजन वृद्धाश्रम पहुंचे और अपने वृद्धजनों को साथ लेकर चले गये। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी फतेहपुर अमित शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित वृद्धाश्रम में जाकर उनकी समस्याएं सुनी तथा उनका यथा सम्भव निराकरण करते हुए दूरभाष पर उनके परिजनों से बातचीत की। उन्हे उनके परिजनों के संबंध में मानवीय संवेदना व्यक्त करते हुए निरंतर संपर्क में रहने के लिए आग्रह किया गया। जिस पर थाना प्रभारी फतेहपुर अमित शर्मा के कथन से प्रभावित होकर कई वृद्धजनों के परिजन वृद्धाश्रम आये और अपने वृद्धजनों को अपने साथ ले गये।