सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को चोरी की गाड़ी, इन्वेटर, बैटरा व एक अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया फतेहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गंगाली रोड से एक आरोपी रहीश पुत्र समध कुरैशी को महेंद्रा गाड़ी व चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर देहरादून से गाड़ी चोरी की थी। उन्होंने फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम मुजफ्फराबाद में डा. प्रशांत सैनी के अस्पताल से इनवेटर, बैटरा, फ्रिज, सीपीयू व कुर्सियां तथा पुराना इन्वेटर चुराया था। वह लोग गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलकर दूसरी लगा देते थे।