एसएल कश्यप।
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन(तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी संजीव तोमर ने कहा कि मल्हीपुर गांव में रेलवे स्टेशन बनाने के लिए वह अपनी जमीन निःशुल्क देने के लिए तैयार हैं। शनिवार को दिल्ली रोड स्थित एक होटल सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान चैधरी संजीव तोमर ने कहा कि उनका संगठन मल्हीपुर गांव में काफी समय से रेलवे स्टेशन की मांग करता आ रहा है। कहा कि 19 सितम्बर को कमिश्नरी पर कई रेलवे स्टेशन सहित कई मुददों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इन मुद्दों में किसानों का बकाया गन्ना मूल्य, 400 रूपये गन्ने का भाव, बिजली दरों में गिरावट व नये मोटर एक्ट का विरोध शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नन्दी व मल्हीपुर पर बने हाइवे पर चढ़ने व उतरने का रास्ता मिलना चाहिए। बड़गांव रोड पर मल्हीपुर के पास रेलवे क्रांसिंग पर अंडरपास न होकर ओवरब्रिज बनना चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुखबीर सिंह, अनिल राणा, अजय पुंडीर, रविंद्र चैहान, अरूण गुर्जर, अनुज बेहड़ी, अजय त्यागी, आशीष शर्मा, रविंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।