सहारनपुर। सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता फरहा फैज ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि इनकी जांच निष्पक्षता से कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। सीबीआई से पूरे प्रकरण की जांच हो, क्योंकि यह मामला केन्द्र सरकार से संबंधित है। कोर्ट रोड स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अधिवक्ता फरहा फैज ने बताया कि उनके विरूद्ध निसार अहमद पुत्र रहीम निवासी मुस्तफाबाद कालोनी खाताखेड़ी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलाये जाने की एवज में 50 हजार रूपये लेने का आरोप लगाया है, जिसके तहत उनके खिलाफ मण्डी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि वास्तविकता यह है कि उनके द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत उठाई गई भ्रष्टाचार के मामलों की जांच में 15 करोड़ रूपये का घोटाला सामने आया था, इसमें कई अधिकारी व कर्मचारी जेल भी गए थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने एक रिट याचिका उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दायर की है, जिस पर अब अवकाश के उपरांत सुनवाई होनी है, इसी के चलते उनके खिलाफ यह षडयंत्र रचा गया है।
दूसरे पक्ष ने भी लगाये आरोप
शगुन चंद चमन लाल मैढ राजपूत धर्मशाला ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आज जीपीओ रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता की। आरोप लगाया कि विनोद कुमार वर्मा पुत्र जय प्रकाश वर्मा तथा फरहा फैज उर्फ लक्ष्मी वर्मा ट्रस्ट की सम्पत्ति को हड़पना चाहते हैं। पुलिस प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है और दोनों के खिलाफ संगीन धाराओं में अलग-अलग थानों पर मुकदमें दर्ज है और गाजियाबाद में भी उनके द्वारा एक मकान कब्जाया हुआ है। जिसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाये और उन्हें न्याय दिलाया जाये। इस दौरान महीपाल वर्मा, दिनेश कुमार, हरपाल वर्मा, श्याम वर्मा मौजूद रहे।