• Home
  • >
  • बच्चे की मौत पर परिजनों ने लगाया जाम
  • Label

बच्चे की मौत पर परिजनों ने लगाया जाम

CityWeb News
Tuesday, 15 October 2019 05:48 PM
Views 719

Share this on your social media network

सहारनपुर। रोडवेज बस की टक्कर से टैम्पू सवार एक छात्र की मौत हो गई। कई घायल हो गये। सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्राम शाहजहांपुर से टैम्पो चालक अकबर पुत्र अख्तर अपने टैम्पो में ग्राम शाहजहांपुर से आहट पुत्र इकराम 8 वर्ष नायन पुत्र संजय 7 वर्ष आदर्श पुत्र राजेश को लेकर सरसावा के मदर टेरेसा स्कूल जा रहा था। जेसे ही टैम्पो ग्राम जलालपुर के समीप पहुंचा सामने से तेज गति में आति सहारनपुर डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बराबर में बैठे आहट पुत्र इकराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नायन पुत्र संजय व आदर्श पुत्र राजेश को गंभीर चोटें आई मौके पर पहुंची डायल100 ने बस चालक को तो उठा कर ले गए मगर तीनों बच्चे को वहीं छोड़ दिया। यह देख ग्रामीण का गुस्सा बढ़ गया और बस में तोड़फोड़ कर हाइवे जाम कर दिया हाइवे जाम की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे एस डी एम पुर्ण सिंह व एसपी सिटी विनीत भटनागर ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण द्वारा मृतक बच्चे के परिजनों व घायल बच्चों को मुआवजा दिलाये जाने व डायल 100 पर तैनात पुलिस कर्मियों पर निलंबित करने की मांग की। एसपी सिटी विनीत भटनागर व एस डी एम पुर्ण सिंह ने बताया कि इस घटना का हमें बहुत दुख है डायल 100 पर तैनात पुलिस कर्मियों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी व बच्चों के परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web