सहारनपुर। रोडवेज बस की टक्कर से टैम्पू सवार एक छात्र की मौत हो गई। कई घायल हो गये। सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्राम शाहजहांपुर से टैम्पो चालक अकबर पुत्र अख्तर अपने टैम्पो में ग्राम शाहजहांपुर से आहट पुत्र इकराम 8 वर्ष नायन पुत्र संजय 7 वर्ष आदर्श पुत्र राजेश को लेकर सरसावा के मदर टेरेसा स्कूल जा रहा था। जेसे ही टैम्पो ग्राम जलालपुर के समीप पहुंचा सामने से तेज गति में आति सहारनपुर डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बराबर में बैठे आहट पुत्र इकराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नायन पुत्र संजय व आदर्श पुत्र राजेश को गंभीर चोटें आई मौके पर पहुंची डायल100 ने बस चालक को तो उठा कर ले गए मगर तीनों बच्चे को वहीं छोड़ दिया। यह देख ग्रामीण का गुस्सा बढ़ गया और बस में तोड़फोड़ कर हाइवे जाम कर दिया हाइवे जाम की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे एस डी एम पुर्ण सिंह व एसपी सिटी विनीत भटनागर ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण द्वारा मृतक बच्चे के परिजनों व घायल बच्चों को मुआवजा दिलाये जाने व डायल 100 पर तैनात पुलिस कर्मियों पर निलंबित करने की मांग की। एसपी सिटी विनीत भटनागर व एस डी एम पुर्ण सिंह ने बताया कि इस घटना का हमें बहुत दुख है डायल 100 पर तैनात पुलिस कर्मियों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी व बच्चों के परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी