देवबंद। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में रणखंडी गांव मे कार्यक्रम आयोजित कर शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया गया। भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एजाज हुसैन के आह्वान पर आयोजित कार्यक्रम मेंं सबसे पहले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश फौजी को उनके घर पर जाकर सम्मानित किया। राहुल लखनपाल शर्मा ने कहा कि खून में लाल रंग तो सबके बहता हैं, लेकिन सैनिक के खून में तो इंकलाब बहता है। इसलिए शहीद सैनिकों का सम्मान सर्वोपरि है। इसके अलावा राहुल लखनपाल शर्मा, डा. परमिंदर जांगड़ा और जिला अध्यक्ष यशवंत राणा के नेतृत्व में शहीद नरिंदर राणा, शहीद राकेश कुमार तथा शहीद अरुण राणा के घर जाकर उनके परिवार के लोगों को पार्टी का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके शहीद सैनिकों के घरों में वृक्षारोपण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस मौके पर अभिषेक त्यागी, विपिन सिरोही, दीपक सैनी, विपुल पवार, ईशान गौड़, विशाल देव, अमरीश राणा, संदीप रावत, ठाकुर राजबीर सिंह, अमित पवार, सूरजीत, सुनील उपाध्याय, विशाल शर्मा, रघुराज सिंह, छोटू राणा, सावंत राणा, संदीप धीमान, रितेश आदि मौजूद रहे।