सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। जाली नोट छापकर दुकानो पर चलाने वाले गिरोह के सदस्यायें को बडगांव पुलिस ने महाराणा प्रताप चैक से गिरफ ्तार किया है। सभी आरोपी जिला मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं। तलाशी के दौरान 96000 हजार रूपये की जाली करेसी व नोट छपाई मे प्रयुक्त होने वाले स्कैनर -प्रिन्टर भी आरोपियो के पास से मिला है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है।