गुरजोत सेठी
देवबंद। उत्तर प्रदेश प्रेस एसोसिएशन(रजि.) ने सहारनपुर पत्रकार आशीष कुमार व उनके भाई के हत्यारों पर रासुका लगाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने व शराब कारोबारियों को सरंक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन कार्यालय पर आयोजित बैठक में सरंक्षक सुरेंद्र सिंघल व अध्यक्ष अशरफ उस्मानी ने कहा कि आशीष कुमार की हत्या महज गोबर डालने को लेकर हुए विवाद का परिणाम नही अपितु आशीष द्वारा कुछ समय पूर्व आरोपियों द्वारा अवैध शराब बेचने का समाचार प्रकाशित करने का परिणाम है। महामंत्री इंद्रपाल सिंह सेठी ने कहा कि आशीष कुमार युवा और निर्भिक पत्रकार थे अवैध शराब के कारोबारियों का समाचार प्रकाशित करने के कारण ही दिनदहाड़े सुनियोजित ढंग से उनकी व उनके छोटे भाई की हत्या की गई। कहा कि सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टचार से अपराधियों के हौंसले बुलंद है और वे बिना किसी भय के अपराध को अंजाम दे रहे है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष खिलेंद्र गांधी ने मुख्यमंत्री से आशीष व उनके भाई के हत्यारों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने व शराब कारोबारियों को संरक्षण देने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की । बैठक में चौ.विरेंद्र सिंह, डा. शिबली इकबाल, ओमवीर सिंह, नंदीश भारद्वाज, गुरजोत सिंह सेठी, गौरव सिंघल, डा. महताब आजाद, रविंद्र नागेश्वर आदि मौजूद थे।