एसएल कश्यप।
सहारनपुर। हरिद्वार से पुरी जाने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में विस्फोटक सामग्री की सूचना पर हड़कंप मच गया। सोमवार की सुबह एक व्यक्ति ने जीआरपी को सूचना दी गई कि ट्रेन में कुछ विस्फोटक सामग्री और कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया है। बताया कि व्यक्तियों के पास को अवैध विस्फोटक सामग्री भी लग रही है। सूचना के बाद रुड़की से लेकर सहारनपुर तक के सभी आला अधिकारी व सभी टीमें एक्टिव हो गई। टपरी स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर जीआरपी, आरपीएफ , डॉग स्क्वायड और अन्य सभी टीमों का सहयोग लेकर के ट्रेन को टपरी स्टेशन पर रोक कर ट्रेन को खंगाला गया। जांच के बाद सब कुछ सही पाए जाने पर ही आला अधिकारियों ने चैन की सांस ली। घटना के बारे में एसपी सिटी ने बताया कि सूचना झूटी निकली है। ट्रेन में किसी प्रकार की कोई भी अवैध विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई है। ना ही कोई संदिग्ध व्यक्ति पाए गए हैं। झूटी सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।