सहारनपुर। कृभको द्वारा गंगोह रोड स्थित जिला सहकारी विकास संघ प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त राजेश कुमार ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कई फलदार एवं औषधिये पौधे रोपित किये तथा पौधारोपण के फायदे बताये। चौधरी अभय चौधरी ने वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक-एक वृक्ष जरूर लगाने चाहिए। कृभको के प्रबंधक सुनील चौहान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान कृष्ण कुमार पंडीर, राजेश कुमार, मौहम्मद नसीम, नरेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।