• Home
  • >
  • नानौता इंटर काॅलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा 25 से
  • Label

नानौता इंटर काॅलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा 25 से

CityWeb News
Monday, 23 December 2019 06:42 PM
Views 504

Share this on your social media network

-प्रयोगात्मक परीक्षाओं में नानौता सहित देवबंद के छात्र-छात्राएं भी होंगे शामिल
सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता। किसान सेवक इंटर काॅलेज में विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आगामी 25 व 28 दिसंबर को होगी।
किसान सेवक इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह ने बताया कि कक्षा- 12 के विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं की रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 25 दिसंबर दिन बुधवार को व भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 28 दिसंबर को प्रातः 9 बजे स्कूल प्रांगण में आयोजित होगी। इस प्रयोगात्मक परीक्षा मे ंएच.ए.वी इंटर काॅलेज देवबंद व राजकीय इंटर काॅलेज देवबंद के व्यक्तिगत छात्र/छात्राएं भी शामिल होंगे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web