सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। बुधवार को नगर की आजाद कालोनी निवासी प्रसपा नेता मुजम्मिल सैफी के नेतृत्व में कालोनी निवासी नगर पँचायत कार्यालय पहुंचे और अधिशासी अधिकारी रामचन्द्र मौर्य को ज्ञापन देते हुए बताया कि कालोनी में नाली नही होने से पानी की निकासी नही होती और पानी खाली पड़े प्लाटों में भर जाता है जिससे कई तरह की संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।कालोनी में पीने के पानी के लिए टँकी की भी व्यवस्था नही है।कालोनी के कुछ हिस्से में बिजली के खम्भे लगे हैं लेकिन उन पर ट्यूब या बल्ब नही लगे हुए हैं जिससे अंधेरा छाया रहता है और असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने का खतरा बना रहता है।कुछ जगह तो खम्भे भी नही लगे हुए हैं।कालोनी वासियों ने अधिशासी अधिकारी से मूलभूत सुविधाएं दिलाने की मांग की। कालोनी वासियों की समस्याओं को सुनकर अधिशासी अधिकारी रामचन्द्र मौर्य सभासद बृजपाल चैधरी व श्रवण गुप्ता आदि के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे और कालोनी की गलियों में घूम कर निरीक्षण किया।अधिशासी अधिकारी रामचन्द्र मौर्य ने कालोनी वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि कालोनी में पथ प्रकाश की व्यवस्था अतिशीघ्र करा दी जाएगी।सड़क व नाली के निर्माण के बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव के बाद जल्द ही कार्य करा दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि नगर की जनता को यदि नगर पँचायत के कार्यक्षेत्र सम्बन्धी कोई समस्या हो तो उनके कार्यालय पर आकर सूचना दे सकते हैं।कालोनी वासियों ने अधिशासी अधिकारी की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान अकरम राय,डॉ अरशद,नजीर आदि कालोनी वासी मौजूद रहे।