अवैध सम्बंध के चलते मौसी व उसकी बेटी के साथ मिलकर की हत्या
एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नकुड़ पुलिस व अभिसूचना विंग की सयुक्त टीम ने 72 घंटे के अंदर महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या में उसका पति, मौसी व उसकी लड़की शामिल थी। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि 28 अगस्त को नकुड़ के ग्राम डाला माजरा निवासी श्याम सिंह ने थाने पर लिखित तहरीर देते हुए बताया था कि उसका भतीजा सतीश कुमार, जो लगभग दो माह पूर्व आर्मी से सेवानिवृत्त हुआ है। सतीश अपनी पत्नी व बच्चों को साथ लेकर नकुड़ में किराये के मकान में रह रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भतीजे की बहू ममता की लूटपाट करके हत्या कर दी गई है। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी नकुड़ व अभिसूचना विंग को निर्देशित किया गया। टीम के सदस्यों ने हत्याकांड में मृतका के पति सतीश, देहरादून में रहने वाली सगी मौसी कुसुम तथा उसकी पुत्री मोनिका को बस स्टैंड नकुड़ से गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि मृतका ममता की मौसी की लड़की मोनिका से सतीश के अवैध सम्बंध थे। सतीश मोनिका से शादी करना चाहता था। मोनिका का उसके पति के साथ तलाक का मुकदमा देहरादून कोर्ट में चल रहा था। इसी के चलते सतीश ने अपनी मौसी व उसकी लड़की के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग के साथ ममता की हत्या कर दी। 28 अगस्त की सुबह सतीश दोनों बच्चों व पिता के साथ सरसावा कैन्टीन जाने का बहाना बनाकर चला गया और मौसी व उसकी लड़की को उसकी हत्या के लिए बुला लिया। प्लान के मुताबिक दोनों उसके घर पहुंची और ममता को अकेला पाकर कुसुम ने उसका गला घोट दिया तथा मोनिका ने वाईपर से मृतक ममता के माथे पर कई वार भी किये। पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्तों ने अपने जुर्म को कबूल लिया है।