नानौता। भाजपा किसान मोर्च की बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र पुंडीर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया जाना, 35ए व केन्द्र शासित राज्य घोषित होना पूरे भारतवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर भाजपाईयो द्वारा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी गई। नगर के अनुभव गार्डन में आयोजित बैठक में रविन्द्र पुंडीर ने कहा कि गंगोह में एक दिन पूर्व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद द्वारा जो ब्यानबाजी की गई है वह जिले में अराजकता व बदमाशों को बढावा देने वाली है। उन्होनें कहा कि ब्यानबाजी में कहा गया है कि जिले के कई लडको का एनकाउंटर किया जा रहा है और बेकसूर लोगों को अपंग बनाया जा रहा है। खनन मामले में लिप्त रहे हाजी इकबाल की जांच नहीं होनी चाहिए थी। दारूल उलूम की जांच नहीं की जानी चाहिए थी। प्रदेश सरकार द्वारा जौहर यूनिवर्सिटी को तोडने का काम किया है। जिससे साबित होता है कि गंगोह व नकुड विधानसभाओं पर इमरान मसूद जैसे लोगों द्वारा ही बदमाशों को सरंक्षण दिया जा रहा है। जबकि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जनता को भयमुक्त शासन प्रदान किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता ने इमरान मसूद को नकार दिया है। गंगोह विधानसभा से भी इमरान का विधायक बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। इस दौरान भाजपा नेता अनुराग राणा, अश्वनी बालियान, जगबीर फौजी, प्रमोद राणा, संजय राणा मौरा, उदयवीर सिंह, संदीप जैन, अमित चोधरी, सुभाष कश्यप आदि उपस्थित रहे।