एसएल कश्यप।
सहारनपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा हाकी के जादूगर स्व0मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस को खेल पर्व (स्पोटर््स-डे)े के रूप में मनाया गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व0 मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर 14 वर्ष से कम आयु के बालकों की हाकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। उदघाटन नीरपाल सिंह अध्यक्ष जिला हाकी संघ ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मैच स्टेडियम तथा गुरूनानक इण्टर कालेज, अम्बाला रोड, सहारनपुर के मध्य हुआ, जिसमें स्टेडियम ने 4-3 से गुरूनानक इण्टर कालेज, सहारनपुर को हराकर विजेता रही। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण राजेश जैन समाज सेवी एंव श्रीमती सीमा सिंह बजाज, प्रिंसिपल आशा मोर्डन स्कूल, सहारनपुर द्वारा किया गया।