गुरजोत सेठी
देवबंद। पति से परेशान होकर गांव भायला खुर्द में महिला ने जहर खा लिया। रविवार को गांव भायला खुर्द निवासी ऋषिराज की पत्नी कुसुम को 100 नंबर की गाड़ी गंभीर हालत में सीएचसी लेकर पंहुची। जहां कुसुम ने बताया कि पति ऋषिराज उसके चरित्र पर शक करता है। इसी से परेशान होकर उसने जहर खा लिया। महिला को गंभीर हालत में रैफर कर दिया गया। कोतवाल आनंद देव मिश्र ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। उसके पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।