सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत तालाबों की खुदाई के कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होने संबंधित विभागों को अब तक तालाबों की खुदाई से संबंधित फोटो खींचकर भेजने के निर्देश दिये है साथ ही कहा है कि जिन विभागों को तालाबो की खुदाई हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह उसी लक्ष्य के अनुरूप तालाबों की खुदाई कर समयसीमा के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत तालाबों के किनारे वृक्षारोपण कराया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग निरन्तर सम्पर्क बनाकर तेजी से कार्य करायें। टीम आयेगी तो आप उसके लिये तैयार रहें। फोटो खिंचवाकर आपको भेजने है। उन्होने जल संचय कार्यक्रम में तालाब खुदाई व वृक्षारेपण कार्यक्रम में सभी खण्ड विकास अधिकारियों को भी अपना सक्रिय सहयोग देने के निर्देश दिये है। साथ ही कुपोषित गांव में भी सहजन के पेड अधिक से अधिक लगाने के निर्देश दिये है। बैठक में अवगत कराया गया कि जल संचय कार्यक्रम हेतु स्वेच्छा से संरक्षण के अन्तर्गत 28 विभागों को कुल 127 तालाबों का निर्माण कराया जाना है। जिनमें 101 तालाबों पर कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है व अन्य तालाबों पर जल्द निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये है। बैठक में अपरजिलाधिकारी प्रशासन, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।