• Home
  • >
  • फिर बोले इमरान, खून का एक-एक कतरा बहाने से नहीं हटेंगे पीछे
  • Label

फिर बोले इमरान, खून का एक-एक कतरा बहाने से नहीं हटेंगे पीछे

CityWeb News
Saturday, 17 August 2019 06:34 PM
Views 2635

Share this on your social media network

सहारनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि बसपा भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है। चकरौता रोड स्थित कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व एआईआईसी मेम्बर जावेद साबरी के आवास पर पत्रकारों के साथ वार्ता के दौरान इमरान मसूद ने कहा कि दारूल उलूम के वकार को बचाने के लिए अपने खून का एक-एक कतरा बहाने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्हांने कहा कि दारूल उलूम जैसे इदारों को संविधान के अंदर धार्मिक शिक्षा का पूरी तरह प्रचार-प्रसार करने की इजाजत दी गई तथा हमेशा से ही स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर दारूल उलूम में ध्वजारोहण होता है। उन्होंने कहा कि सन् 1947 में ही मुसलमानों ने तय कर लिया था कि हिंदुस्तान ही हमारा वतन है। उन्होंने कहा कि जिस विचारधारा का जंग-ए-आजादी से कोई वास्ता नहीं है। वहीं आज मुसलमानों से देशभक्ति का प्रमाण पत्र मांग रहे हैं। ऐसे लोगों को हमें सफाई देने की जरूरत नहीं है। उन्होंले उलेमा समाज के मार्गदर्शक हैं, उन्हें समाज को रास्ता दिखाना चाहिए। किसी से घबराने की जरूरत नहीं है। संविधान में दिए गए अधिकारों का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि दारूल उलूम के मंच पर बैठाने से पूर्व बसपा सांसद से तीन तलाक कानून, धारा 370 व 35ए पर उनका स्टैंड जानना चाहिए था। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर भाजपा के खिलाफ बोलने पर दानिश अली को नेता पद से हटा दिया गया तथा राज्यसभा में भी बसपा के चार सांसदों ने वाकआउट किया। श्री मसूद ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है इसलिए धारा 370 पर भी कांग्रेस का साफ रवैया है कि कश्मीर के लोगों को विश्वास में लेतर ही धारा 370 हटाना चाहिए थी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन तलाक कानून में मुस्लिम महिलाओं के गुजारा भत्ता की बात नहीं की गई है। गंगोह विधानसभा सीट के उपचुनाव के सम्बंध में एक सवाल के जवाब में मसूद ने कहा कि वह सिद्धांतों की राजनीति करते हैं। एक सवाल के जवाब में मसूद ने कहा कि सन् 1965 में लोकसभा में गुलजारी लाल नंदा ने कहा रथा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को वहां की जनता को विश्वास में लेकर हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पिछले 15 दिन से कश्मीर बंद है, वहां के लोगों को रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों से भी हमारा हमवतनी का रिश्ता है। वार्ता के दौरान विधायक नरेश सैनी, विधायक मसूद अख्तर, जिलाध्यक्ष शशी वालिया भी मौजूद रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web